Jun 29, 2019
राज बिसेन : खैरलांजी तहसील के ग्राम मिरगपुर में मैगनीज के अवैध खनन की शिकायत प्रकाश में आई है। जिसे समझने हमारी टीम ने मिरगपुर पहुंचकर मैगनीज के उत्खनन की गतिविधियों का जायजा लिया। देखा गया कि मैगनीज का उत्खनन निर्धारित सीमा के ज्यादा क्षेत्र में एवं अधिक गहराई में जाकर असुरक्षित ढंग से किया जा रहा है।
घरों से लगकर हो रही खुदाई, कभी भी हो सकता है हादसा
आवासीय क्षेत्र में घरों से लगकर खुदाई की जा रही है जिसके कारण गंभीर हादसा हो सकता है। मजदूरों से असुरक्षित ढंग से कार्य कराया जा रहा है खदान में बाल श्रमिक भी कार्य करते देखे गये है मजदूरों को तयशुदा मजदूरी ना देकर उन्हें नाम मात्र ही मजदूरी दी जा रही है। गुडरूघाट मिरगपुर मार्ग जिस पर सतत आवागमन लगा रहता है मार्ग से लगकर खुदाई की जा रही है जिससे कारण कभी भी मार्ग क्षतिग्रस्त होकर किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बनेगा।मिरगपुर में चल रहे मैगनीज उत्खनन की गतिविधियों का अवलोकन करने गये तहसीलदार खैरलांजी राजेश चंदेल खदान पहुचे तो खदान मालिक राजेन्द्र देशमुख ने उन्हें जांच करने से रोकते हुये कहा कि तूम कैसे जांच कर सकते हो मेरी खदान में कलेक्टर भी जांच नही कर सकता और उन्हें खदान के बाहर निकल जाने के लिये कहते हुये अशोभनीय बरताव किया।
खदान संचालक के बेटे ने मीडियाकर्मियों से छीने कैमरे
इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे मिडियाकर्मीयों द्वारा मैगनीज उत्खनन की गतिविधियों एवं कार्य स्थल की फोटो लिये जाने पर खदान संचालक के पुत्र ने मीडियाकर्मियों के साथ गलत व्यवहार करते हुये उनके कैमरे छीनने की कोशिश की और बदसलूकी की। इस तरह मैगनीज माफिया गुंडागर्दी और अपने आंतक के बल पर अवैध उत्खनन कर रहे है। जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिये। अन्यथा असुरक्षित उत्खनन किये जाने के कारण कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है। वहीं इस सम्बंध में एडीएम से चर्चा की गई तो उन्होंने मामले की जांच कर कार्यवाही करने और मीडिया को अवगत कराने की बात कही।