Loading...
अभी-अभी:

पहली बार कुंभ स्नान में गंगा अविरल और निर्मल थी – नितिन गडकरी

image

May 16, 2019

अशोक पाटीदार- पश्चिमी मध्यप्रदेश की धार लोकसभा सीट के मनावर में भाजपा प्रत्याशी  छतरसिंह दरबार के समर्थन में आमसभा संबोधित करने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आए थे। यहां पर उन्होंने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया और भाजपा सरकार और मोदी जी की तारीफ के कसीदे गढ़े। 

नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा, राजीव गांधी ने कहा कि हम गंगा को निर्मल बनाएंगे, स्वच्छ बनाएंगे, पर कुछ नहीं हुआ। मगर इस बार जब कुंभ में 20 करोड़ गए थे तो गंगा को देखकर लोग इतने प्रसन्न हुए थे, गंगा निर्मल थी। लोगों ने वहां स्नान किया और लोगों ने मोदी जी को और मुझे आशीर्वाद दिया। पहली बार गंगा अविरल और निर्मल थी। उसमें हमने सिर्फ 30 प्रतिशत काम किया। उसके बावजूद गंगा निर्मल और अविरल बनी यह हमने करके दिखाया। इतना ही नहीं गंगा में जलमार्ग भी चला दिया। प्रिंयका गांधी इलाहाबाद से वाराणसी तक जहाज से गई। हमारे ऊपर टीका-टिप्पणी जरूर की। मैंने पूछा प्रियंका गांधी से हम जल मार्ग नहीं बनाते तो आप कैसे जाती। 

2 लाख करोड़ की सड़क बना रहा हॅू जिसमें 200 साल तक नहीं पड़ेंगे गड्ढे - गडकरी

अपने संबोधन में आगे उन्होंने कहा कि मैं 2 लाख करोड के रोड़ मध्यप्रदेश में बना रहा हूं। ऐसा रोड़ बना रहा हूं कि सौ सालों तक इस रोड़ पर कोई गढ्ढे नहीं पड़ेंगे। आप मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में जाइए, आपको ऐसी सड़क देखने को मिलेगी जिसकी गुणवत्ता बेहतर होगी। आप, आपके बेटे, आपके बेटे के बेटे भी इस सड़क का भरपूर लाभ उठा पायेंगे।

कांग्रेस के राज में गरीबी उनके चेले चपाटियों की हटी, आदिवासी, हरिजन, मुस्लिमों की नहीं

इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री बनी पर गरीबी नहीं मिटी। उसके बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने और उन्होंने भी कहा कि हम गरीबी मिटाएंगे, वो भी चले गए, पर गरीबी नहीं मिटी। राजीव गांधी के बाद सोनिया गांधी के नैतृत्व में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने और उन्होंने भी वही नारा दिया पर गरीबी नहीं मिटी। अब पंडित जी का पौता राहुल गांधी कह रहा है कि मैं गरीबी मिटाउंगा। आप मुझे बताईये जो कांग्रेस ने कहा, कभी किया है। हां गरीबी हटी है पर बात जो है वो सच्चाई को भी मानना पडेगा। अगर दूर हुई है तो ये स्वीकार ना भी होगा और वो स्वीकारने के लिए हम तैयार हैं कि गरीबी कांग्रेसियों की और उनके चेले चपाटियों की हटी। आदिवासियों, हरिजनों, मुस्लिमों की नहीं हटी। पांच साल में हमने जो किया था वो तो केवल ट्रेलर था, अब तो सही फिल्म शुरू होना बाकी है।