Loading...
अभी-अभी:

प्रस्तावित फोरलेन के लिए प्रशासन ने ग्राम चकेरी के तोड़े 30 पक्के मकान

image

Jun 30, 2018

बड़वानी फोरलेन प्रस्तावित होने के बाद आज प्रशासन ने ताबड़तोड़ जेसीबी मशीन के माध्यम से इंदौर बड़वानी मार्ग पर ग्राम चकेरी में करीब 30 पक्के मकानों को जमींदोज कर दिया प्रशासन ने ठीकरी से बड़वानी तक बनने वाले फोरलेन के लिए ये मुहिम चलाई है एसडीएम ने कहा कि ग्राम चकेरी में करीब 54 मकान चिन्हित किये गए है जिनमें 30 के लगभग मकान तोड़े गए है वहीं बचे हुए मकानों को लेकर कार्यवाही जारी है।

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया के न कोई सूचना दी गई न समय दिया गया आज सुबह माईक से एनाउंस किया गया और तत्काल जेसीबी से मकान तोड़ने का काम शुरू कर दिया अतिक्रमण की कार्यवाही से जहां लोग हतप्रद है वहीं सबसे बड़ी समस्या बरसात की है बारिस के मौसम में हुई इस कार्यवाही के बाद लोगो के सामने सबसे बड़ी समस्या छत की है तो वहीं प्रशासन का दावा है के सभी को पूर्व में नोटिस देकर सूचना दे दी गई थी साथ ही कहा के ये कार्यवाही सिर्फ चकेरी तक ही सीमित नही रहेगी बल्कि ठीकरी तक मुहिम चलाई जा कर सड़क के दोनों किनारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।