Loading...
अभी-अभी:

इंदौर से सोमनाथ तक चलेगी वेरावल महामना एक्सप्रेस, लोकसभा स्पीकर ने दिखाई हरी झंडी

image

Jun 30, 2018

इंदौर से पहली बार सोमनाथ से सीधे कनेक्ट करने वाली वेरावल महामना एक्सप्रेस को इंदौर से लोकसभा स्पीकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 16 कोच की ये एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन हर मंगलवार इंदौर और हर गुरुवार वेरावल से रवाना होगी। ट्रेन में कई विशेष सुविधाओं में जीपीएस सिस्टम के साथ ही डिस्प्ले और अनाउंसमेंट की व्यवस्था है, कोच का इंटीरियर भी विशेष है और पूरे कोच को वाइलेट कलर दिया गया है। इससे पहले इंदौर से हमसफर ट्रैन शुरू की गयी थी जिसमे की पुरे एसी कोच लगे हुए थे इस ट्रैन में एसी कोच के अलावा जनरल कोच भी लगाए गए है जिससे की आम नागरिक भी इससे सफर कर सके।

इंदौर से देश के अन्य धार्मिक स्थलों को जोड़ने की कड़ी में सोमनाथ के लिए वेरावल महामना एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया गया, ट्रैन का शुभारम्भ लोकसभा स्पीकर और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने किया। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने उज्जैन में यह ट्रेन चलाने की घोषणा की थी फिलहाल ट्रेन का नाम निश्चित नहीं किया गया है लेकिन अधिकारियो के मुताबिक जल्द ही इसका नाम भी घोषित कर दिया जायेगा। रेलवे बोर्ड के द्वारा वेरावल महामना एक्सप्रेस के लिए 18 कोच लगाए गए है जिसमे की रास्ते में यात्रियों को ट्रैन में ही भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक कोच पेंट्री कार का भी शामिल है।

ट्रैन के शुभारम्भ के अवसर पर लोकसभा स्पीकर ने कहा की रेल मंत्री जो घोषणा करते है उसे जरूर पूरा करते है ट्रेन के सोमनाथ तक न जाने पर लोकसभा स्पीकर ने कहा की यह सोमनाथ से कुछ दूरी पर स्थित स्टेशन पर रुकेगी और ऐसे हालात इंदौर में भी जल्द ही बनेंगे क्यों की इंदौर से कई ट्रेने चलाई जा रही है और स्टेशन पर जगह काम पड़ने पर हम लक्ष्मीबाई स्टेशन का उपयोग कर ट्रेनों को यहाँ तक लाएंगे। 

गौरतलब है की इंदौर स्टेशन से यह तीसरी विशेष श्रेणी की ट्रेन शुरू होने जा रही है,अभी तक इंदौर से दुरंतो और हमसफर जैसी ट्रेन का संचालन ही किया जा रहा था, अब महामना श्रेणी की ट्रेन भी चलने लगी है स्टेशन आने से पहले जीपीएस सिस्टम द्वारा स्टेशन का नाम और दूरी दोनों को डिस्प्ले और अनाउंसमेंट के द्वारा यात्रियों को बताया जायेगा।