Loading...
अभी-अभी:

उमरपुरा के 3 हजार ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर, एक ​कुंए से बुझा रहे प्यास

image

Apr 8, 2018

गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और अब जिले में कई जगहों पर लोगों को पानी की परेशानियां आना शुरू हो गई है। कई जगहों पर लोग गंदा पानी भी पीने को मजबूर है। 

बता दें नालछा विकासखंड की ग्राम पंचायत उमरपुरा के करीब तीन हजार ग्रामीण इन दिनों भीषण पेयजल समस्या का सामना कर रहे है। बच्चे से लेकर बूढे तक परिवार का हर सदस्य सुबह से ही पानी की व्यवस्था में जुटा रहता है। पंचायत के पटेल अवार मोहल्ले के करीब ढाई सौ परिवार के लोग कुंए का गंदा कीटाणुयुक्त मटमैला पानी छानकर पीने को मजबूर है।

उमरपुरा पंचायत के अंतर्गत उमरपुरा, पटेल अवार, चामुण्ड अवार, हेमाबर्डी आते है तीनों ही मजरों में गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल का संकट गहरा गया है। तमाम शिकायतों व मांगो के बाद भी किसी का भी ध्यान इस ओर नही होने के कारण ग्रामीणों में भी आक्रोश का माहौल है। ग्रामीण कीटाणु वाला गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। 

पटेल अवार का एकमात्र शासकिय कुआं जिसमें से करीब ढाई सौ परिवार पीने का पानी लेते थे किंतु गर्मी के बढने के साथ ही कुंए का जलस्तर भी कम हो गया। अलबत्ता घंटो कुंए के पास खड़े होकर पानी इकट्ठा होने का रास्ता देखने के बाद पीने का पानी मिल पाता है। ऐसे में कुंए के समीप भारी भीड लगी रहती है। वहीं धार कलेक्टर शुक्ला पहले भी कह चुके है की जिले में जल संकट की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है