Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः रंगों के पर्व पर प्राकृतिक हर्बल गुलाल बेचेगा वन विभाग

image

Mar 1, 2018

इंदौर। होली के त्यौहार को देखते हुए जहां बाजार गुलजार दिखाई दे रहे हैं। वहीं वन विभाग भी अब हर्बल गुलाल बेचेगा। वन विभाग द्वारा 1200 किलो हर्बल गुलाल बेचने का लक्ष्य रखा है। पिछले वर्ष 1000 किलो हर्बल गुलाल वन विभाग ने बेचा था।

25 और 40 रु. के पैकेट रहेंगे उपलब्ध...

वन विभाग द्वारा चोरल स्थित सयंत्र में हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है, जो टेसू सेमल से तैयार होती है। वन विभाग के कार्यालय  नवरतन बाग़ और नवलखा के कार्यालय में 25 और 40 रु के पैकेट उपलब्ध रहेंगे।

हर्बल कलर की डिमांड ज्यादा...

दरअसल पिछले कुछ वर्षों से वन विभाग द्वारा हर्बल कलर बेचे जा रहे हैं। मार्केट में केमिकल के कलरों से स्किन एलर्जी और अन्य बीमारियों के चलते हर्बल कलर की डिमांड बढ़ी है। हालाकि अन्य सस्थाएं और निजी कम्पनियां भी हर्बल कलर बना रहीं हैं, लेकिन वन विभाग दवरा बनाए गए कलर की डिमांड ज्यादा रहती है।

2000 से ज्यादा पैकेट तैयार...

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 2000 से ज्यादा पैकेट तैयार कर लिए गए हैं। 50 और 100 ग्राम के पैकेट में वन विभाग द्वारा लाल , पीले और नारंगी हर्बल कलर उपलब्ध कराए जाएंगे। चोरल, सिमरोल,रसकुंडिया और खंडवा के जंगलों में बड़ी तादाद में टेसू और सेमल के पेड़ हैं, जहा इन दिनों फूल आते हैं जिनसे हर्बल कलर और गुलाल तैयार की जाती है।