Sep 29, 2025
गरबा की धुन में छिपा दर्द: नवविवाहिता का हार्ट अटैक से मृत्यु का रहस्यमयी अंत
रविन्द्र परमार खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम पलासी में रविवार, 28 सितंबर 2025 की रात एक ऐसी घटना घटी, जिसने उत्सव के रंग को मातम में बदल दिया। दुर्गा पंडाल में ‘मेरे ढोलना’ की धुन पर पति के साथ गरबा नाच रही 19 वर्षीय सोनम यादव अचानक दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़ी और दुनिया छोड़ गई। यह हृदयविदारक हादसा उस पल हुआ, जब वह पति की ओर इशारा करते हुए गीत के बोल—“मैं तेरी हो गई, इशक विच खो गई”—गुनगुना रही थी। क्या यह महज संयोग था या नियति का क्रूर खेल?
उत्सव में बजी मौत की आहट
भीकनगांव थाना क्षेत्र के पलासी गांव में सिंगाजी मंदिर के पास दुर्गा पंडाल में भक्तिमय माहौल था। रात करीब 10 बजे, सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ गरबा में झूम रही थी। घूंघट में सजी नवविवाहिता शालीनता से नाच रही थी, जब अचानक वह गश खाकर गिर पड़ी। पति ने उसे उठाने की कोशिश की, मगर तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। गांव के डॉक्टर ने हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया। स्वास्थ्य जानकारी के अनुसार, युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं।
एक साल की शादी, अधूरी कहानी
सोनम की शादी 1 मई 2024 को कृष्णपाल से हुई थी। यह जोड़ा उत्साह से पंडाल में शामिल हुआ था, मगर खुशी पलभर में मातम में बदली। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सामान्य मौत मानकर सोनम का अंतिम संस्कार कर दिया। यह घटना एक सवाल छोड़ गई—क्या तनाव या अनदेखी सेहत ने इस नई जिंदगी को छीन लिया?