Loading...
अभी-अभी:

बड़वाराः वन विभाग की अनदेखी, हो रही सुनहरे जंगलों की बेरहमी से कटाई

image

Dec 6, 2019

मोहम्मद एज़ाज़ - मामला बड़वारा वन क्षेत्र का है जहाँ इन दिनों पेड़ों की कटाई जोरों पर चल रही है। बिलायत कला से गुड़ा तक का जंगल धीरे-धीरे साफ होते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें नेशनल पार्क बांधवगढ़ से लगा हुआ 15 किलोमीटर का यह जंगल एक जमाने में खूबसूरती का मिसाल हुआ करता था, लेकिन लगातार कटाई होने के कारण अब ये महज एक टुकड़ी में सिमट कर रह गया है।

लकड़ियों की तस्करी में मोटी रकम कमाते हैं तस्कर

हालांकि अभी भी लोग जंगल की कटाई कर लकड़ियों की तस्करी में मोटी रकम कमाते हैं।

खास बात यह कि इस इलाके की निगरानी करने वाले वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सब देखते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं या फिर यू कहे कि इन्हीं के इशारे से जंगलों में कुल्हाड़ी की आवाज गूँज रही है। शायद यही वजह की पूरे देश भर के प्रदूषित लिस्ट में कटनी शहर का नाम शामिल हो गया है और इस तरह से जंगलों का सफाया होता रहा तो वो दिन दूर नहीं, जब यहाँ के लोगों का प्रदूषण में जीना मुश्किल होगा।