Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने नर्मदा जल आवर्धन योजना घोटाले पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा

image

Apr 30, 2019

सृष्टि ठाकुर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा में 150 करोड़ की नर्मदा जल आवर्धन योजना में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरते नजर आए। शिवराज सिंह चौहान खंडवा में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के समर्थन में एक सभा को संबोधित करने आये थे। मीडिया से चर्चा के दौरान सवालों के जवाब पर शिवराज सिंह असहज नजर आए और अंत में मीडिया से भागते भी नजर आए। उधर कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को इस मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि वे झूठ बोलकर खंडवा की तीन लाख आबादी को बेवकूफ बनाना चाहते हैं। जबकि यहां की जनता जवाब चाहती है।

12 साल पहले 150 करोड़ रुपए की योजना हुई थी स्वीकृत 
करीब 12 साल पहले खंडवा में केंद्र और राज्य सरकार की स्वीकृत राशि से 150 करोड़ रुपए की नर्मदा जल आवर्धन योजना मंजूर हुई थी लेकिन यह योजना तब भी पूरी नहीं हो सकी जबकि पिछले 2 चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने जनता से वादा किया था कि वह खंडवा में नर्मदा जल योजना जनता तक पहुंचा कर रहेंगे। आज खंडवा प्रवास के दौरान जब इसी सवाल पर जवाब नहीं दे सके तो कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता कर उनको जनता के सवालों का जवाब देने के लिए खंडवा बुलाया है।