Loading...
अभी-अभी:

जुन्नरदेव 230 मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच, 15 मरीजों का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

image

Dec 19, 2019

राकेश प्रजापति - जुन्नरदेव विकास खण्ड दमुआ थाना में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में दीन, दुखियों, गरीबों,  और निर्धनों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग ने कुछ दिशा निर्देश दिये। उनके मार्गदर्शन पर जिला छिंदवाड़ा में निरंतर सतत मानव सेवा, सामाजिक कार्यों के साथ-साथ चाक चौबंद कानून व्यवस्था को करते हुए, प्रमुख सामाजिक संगठनों के साथ, संयुक्त रूप से समाजसेवा के क्षेत्रों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जगह-जगह शिविर लगा कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

देवजी नेत्रालय जबलपुर के विशेषज्ञों की टीम प्रदान कर रही अपनी सेवा

शिविर में देवजी नेत्रालय जबलपुर के विशेषज्ञों की टीम अपनी सेवा प्रदान कर रही है। जिसमें मरीजों की निःशुल्क आंखों की जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन हेतु मरीजों को जबलपुर आवागमन, मरीज का खाना-पीना, मरीज का रुकना, मरीज की गोली दवाई, मरीज का चश्मा समस्त सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत प्रथम नेत्र जांच शिविर थाना दमुआ में निरीक्षक सुमेर जगेत जी की आंखों की जांच कर शिविर का शुभारंभ किया गया। कल शिविर में  230 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 15 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। उनमें 15 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु देवजी नेत्रालय, तिलवारा घाट जबलपुर ले जाया जाएगा।