Loading...
अभी-अभी:

गणेश विसर्जन में हादसे होते देख इन्दौर के गणेश पांडाल में ही किया गणेश विसर्जन

image

Sep 13, 2019

विकास सिंह सोलंकी : गणेश विसर्जन में नदियों में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए इन्दौर के बियाबानी सरकार गणेश पांडाल में ही प्रतिमा का विसर्जन किया गया। दरअसल भारी बारिश के चलते नर्मदा सहित सभी नदियां उफान पर हैं और लगातार गणेश विसर्जन में दुर्घटनाओं की सूचना को देखते हुए इन्दौर के बियाबानी सरकार पांडाल में ही गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया है। 

बता दें कि गणेश प्रतिमा की विधि विधान से पूजा कर गणेश प्रतिमा पर जल अभिषेक कर गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया गया है। साथ ही उससे निकलने वाली मिट्टी को बगीचे में पौधारोपण में उपयोग किया गया है। स्वच्छता में नंबर वन शहर इन्दौर के लोगों ने नई पहल करते हुए सभी लोगों को जागरूक किया है कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन अपने पांडालों में ही करें। नदियों के बहाव और उफान को देखते हुवे शहर के कई गणेश पांडालों ने इस तरह पहल की है।