Loading...
अभी-अभी:

डौंडीः स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रेल्वे स्टेशन के आसपास स्कूली बच्चों ने की साफ-सफाई

image

Sep 13, 2019

लक्ष्मीकांत बांसोद - स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शासकीय प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास चिखलाकसा के बच्चों ने रेलवे परिसर दल्ली राजहरा व प्लेटफार्म के आसपास की साफ सफाई करके लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। सुबह 10:00 बजे से बच्चों ने रेड क्रॉस के जिला प्रभारी चंद्रशेखर पवार के नेतृत्व में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने व पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए रेलवे स्टेशन दल्ली राजहरा से कार्यक्रम की शुरुआत की।

स्टेशन परिसर को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए निकाली गई रैली

रेलवे स्टेशन दल्ली राजहरा के मुख्य स्टेशन मास्टर एन विश्वास के मार्गदर्शन में रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से व स्कूली छात्रों के सहयोग से पॉलीथिन मुक्त स्टेशन बनाने हेतु स्टेशन परिसर को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए रैली निकाली गई। रैली में पॉलिथीन को दूर हटाना है, बीमारी को भगाना है-पॉलिथीन से नाता तोड़ो-कपड़े के थैले से नाता जोड़ो, जैसे नारे गूंज रहे थे। चालक परिचालक कार्यालय के आसपास पड़े डिस्पोजल व पानी पाउच को उठाकर एकत्रित किया गया। सभी लोगों ने यह शपथ लिया कि आज से हम पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे।