Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः छात्रावास बदलने से छात्राएं परेशान, कलेक्टर से लगाई गुहार

image

Jul 23, 2019

दीपिका अग्रवाल- इंदौर के कनकेश्वरी इन्फोटेक में पढ़ने वाली छात्राएं 3 माह बाद अब स्कूल और छात्रावास बदलने से परेशान हैं। जिम्मेदारों से मिले आदेश को रुकवाने के लिए छात्राएं कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंची लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश ना मानने पर छात्राओं को फटकार लगाते हुए उनके पेरेंट्स को बुलाने का आदेश दे दिया जिस पर छात्राएं बिफर गयी।

बोर्ड एक्जाम के समय उन्हें स्कूल और छात्रावास बदलने का आदेश मिलना गलत बताया

दरअसल कनकेश्वरी इन्फोटेक में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए नेहरु नगर स्थित बंद पड़े होस्टल में छात्रावास संचालित किया जा रहा है। अब बाणगंगा क्षेत्र में नया छात्रावास बनने के बाद छात्राओं को अहिल्याश्रम स्कूल में शिफ्ट किया जाने का आदेश जारी किया गया है। लगभग 3 माह बीतने के बाद स्कूल परिवर्तन का आदेश मिलने से नाराज छात्राएं कलेक्टर की जन सुनवाई में अपनी पीड़ा लेकर पहुंची। छात्राओं का कहना था कि नये छात्रावास में अभी फ़िलहाल कोई सुविधा मौजूद नहीं है। बोर्ड एक्जाम के समय उन्हें स्कूल और छात्रावास बदलने का आदेश मिलना गलत है। छात्राओं का कलेक्टर कार्यालय पहुंचना जिला शिक्षा अधिकारी को रास नहीं आया और उन्होंने परिसर में ही छात्रों को जमकर फटकारा, जिस पर कई छात्राएं वहीं बिफर पड़ी। हालाँकि इस मामले में कलेक्टर लोकेश जाटव का कहना है कि नए छात्रावास का निर्माण छात्राओं के लिए ही करवाया गया है। उन्हें नए छात्रावास में कोई परेशानी नहीं होगी।