Loading...
अभी-अभी:

मुरैना के पोरसा में क्वारी घाट पर फायरिंग, वन विभाग की टीम ने भागकर बचाई अपनी जान

image

Jul 23, 2019

अमन सक्सेना : मुरैना जिले के पोरसा के रायपुरा और उत्तरप्रदेश में बाह के क्योरी घाट के बीच चंबल नदी पर अवैध नाव संचालन कर रहे लोगों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी। वन विभाग की टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद नाव को मप्र की सीमा में लाकर बांधने के बाद उसके संचालक आरोपी मौके से फरार हो गए। नाव को सीज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शिकायत उसैदघाट पर नाव संचालन को वन विभाग ने दो दिन पहले रुकवा दिया था।

दबंगों ने नाव संचालन किया शुरू
बता दें कि इसके बाद कुछ लोगों ने पोरसा के रायपुर और उत्तरप्रदेश के क्योरी घाट के बीच दबंगों ने नाव संचालन शुरू कर दिया। नाव जब यूपी की सीमा में पहुंची तो वन परिक्षेत्र बाह के रेंजर आरके राठौर नाव को रुकवाने पहुंचे। नाव संचालन कर रहे लोगों ने वन विभाग की टीम पर फायर कर दिया। इससे पूरी टीम ने भागकर अपनी जान बचाई।

आरोपी फरार
इस बीच नाव संचालक नाव को लेकर मप्र की सीमा में आ गए। फायरिंग करने वाले नाव को नदी के घाट पर बांधकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही क्योरी घाट पर थानाध्यक्ष पिनाहट ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ पहुंचे। मप्र में महुआ थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। अब आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की तैयारी चल रही है।