Loading...
अभी-अभी:

मंडलाः विंध्यवासिनी सेवा संस्थान समाजिक संस्था के माध्यम से नैनपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम

image

Jul 24, 2019

अमित चौरसिया- विंध्यवासिनी सेवा संस्थान समाजिक संस्था के माध्यम से नैनपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मंडला से पुलिस अधीक्षक आरआर परिहार शामिल हुए। वहीं अन्य कार्यक्रम में विंध्यवासिनी सेवा संस्थान के द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम विधायक देव सिंह सैयाम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण एवं कटते हुए जंगलों के कारण आज शुद्ध हवा मिलनी मुश्किल हो गई है और पर्यावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है। जिसके लिए विंध्यवासिनी सेवा संस्थान मंडला ने वृक्षारोपण के कार्य को महत्व देते हुए वृक्षारोपण का वृहत कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मंडला जिला पुलिस अधीक्षक आर.आर. परिहार के मुख्य आतिथ्य में नैनपुर थाना प्रांगण एवं रेस्ट हाउस प्रांगण में 50 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

महिलाओं एवं युवतियों के लिए निशुल्क सिलाई प्रक्षेप प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चालू

वहीं इस संस्था के द्वारा एक अन्य कार्यक्रम महिलाओं एवं युवतियों के लिए निशुल्क सिलाई प्रक्षेप प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चालू किया गया। जिसमें गरीब और कमजोर महिलाओं के लिए 3 माह का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। लगातार लंबे समय से विंध्यवासिनी सेवा संस्थान मंडला, नैनपुर ही नहीं पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी उपस्थिति लगातार दर्ज करा रही है। समाजिक कार्यों को करते हुए समाज में चेतना लाने का प्रयास कर रही है। विंध्यवासिनी सेवा समिति के संरक्षक अनिल जांगड़े एवं अध्यक्ष श्रीमती आरती राजपूत के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा कुछ ही दिन पहले भी विंध्यवासिनी सेवा संस्थान के माध्यम से सिलाई सेंटर जो कि पूरी तरह से निशुल्क है, गरीब और कमजोर वर्ग के लिए चालू किया गया है।

कटहल, नीम, आंवला, आम, गुलमोहर, बेल, जामुन व फलदार पौधों के साथ छायादार वृक्ष को भी लगाया

समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए विंध्यवासिनी सेवा संस्थान लगातार कार्य कर रही है। उसी तारतम्य में कल नैनपुर में 50 पौधे लगाए गए। जिनमें कटहल, नीम, आंवला, आम, गुलमोहर, बेल, जामुन व फलदार पौधों के साथ छायादार वृक्ष को भी लगाया गया। इन पौधों को नैनपुर थाना में ट्री गार्ड के साथ लगाया गया। जिससे पौधे पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे और वृक्ष का रूप धारण करेंगे। वहीं कुछ पौधों को रेस्टहाउस गार्डन में लगाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नैनपुर थाना प्रभारी राम मोहन दुबे जी एवं एस. एन. डोंगरे एसडीओ पीडब्ल्यूडी का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडला विधायक देव सिंह सैयाम, मंडला पुलिस अधीक्षक आर. आर. परिहार, नैनपुर थाना प्रभारी श्री आर. एन. दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।