Loading...
अभी-अभी:

नीमचः गर्ल्स छात्रावास की करोडों की बिल्डिंग खा रही धूल, चौकीदार-वार्डन के अभाव में पिछले 3 साल से है बंद

image

Jan 7, 2020

विकास राव शिंदे - नीमच जिले के लीड कॉलेज में छात्रों के लिए बनाया गया गर्ल्स छात्रावास आज भी पिछले करीब तीन साल से धूल खा रहा है। इस छात्रावास की करोडों रुपये की बिल्डिंग बन कर करीब तीन साल पहले ही तैयार हो चुकी है और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका लोकार्पण भी कर दिया। कॉलेज प्रबंधन का इस और कोई ध्यान नहीं और पल्ला झाड़ते हुए दिखे। वहीं कॉलेज प्राचार्य एल.एन. शर्मा का कहना है कि छात्रावास बनकर तैयार हो चुका है, पर हमें छात्रावास में कार्य करने वाले गार्ड, वार्डन का पद स्वीकृत नहीं हुआ है। हमने उच्च शिक्षा विभाग से मांग कर रखी है, जैसे ही यह पद हमें मिलते हैं, हम छत्रावास प्रारम्भ कर देंगे।

छात्रावास की सुविधा से कॉलेज की छात्राएं हो रही वंचित

छात्रावास की सुविधा से कॉलेज की छात्राएं वंचित हो रही हैं। इस पीजी कॉलेज में जिलेभर की छात्राएं दूर-दूर से पढ़ने आती हैं, लेकिन छात्रावास की सुविधा न होने के चलते वे शहर में महंगे कमरे किराए पर लेकर रहने को मजबूर हैं। जिससे छात्राओं को प्रतिमाह 1000-1500 रुपये किराया भी देना पड़ता है। जो छात्राऐं 80-85 किलोमीटर दूर से कॉलेज आती हैं जिनका समय ट्रेवलिंग में ही ख़त्म हो जाता है, जिससे पढ़ाई भी प्रभावित होती है।