Loading...
अभी-अभी:

बीनाः गोमती नंदन स्कूल में छात्र से मारपीट का मामला, पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान

image

Jul 10, 2019

अशफाक अंसारी- दरअसल में बीना के नामी-गिरामी गोमती नंदन स्कूल में एक बेरहम शिक्षक संयम जैन ने छठवीं कक्षा के छात्र समीर कटारे के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्र जब घर पहुंचा, तो छात्र के चेहरे पर मारपीट का निशान देखकर परिजनों के होश उड़ गए।

पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने जिला हॉस्पिटल सागर में कराया मेडिकल

सूचना मिलते ही स्कूल में पुलिस पहुंच गई। स्कूल में करीब एक घंटा हंगामा चलता रहा, जिसके बाद छात्र के परिजन थाने पहुंच गए। लेकिन पुलिस के द्वारा 155 पर कार्रवाई करने के बाद असंतुष्ट परिजनों ने छठवीं के छात्र का मेडिकल सागर जिला अस्पताल में कराया। छात्र के पिता का कहना है कि कान में उसके ज्यादा चोट है। छात्र की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की बात छात्र के परिजन कर रहे हैं। हालांकि छात्र के परिजन पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं, जिसके चलते बीना पुलिस ने स्कूल के बेरहम शिक्षक संयम जैन पर एफआईआर दर्ज नहीं की।