Loading...
अभी-अभी:

झोपड़ी में चलाई जा रही शासकीय प्राथमिक शाला, प्रशासन के दावे फेल..

image

Sep 7, 2019

अमित चौरसिया : मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड के अमझर के ऊपर टोला में एक झोपड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला चलाई जा रही है। एक ओर जहां प्रदेश सरकार स्कूल चलें हम का नारा बुलंद कर रही है, वहीं दूसरी तरफ नौनिहालों को झोपड़ी में बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है।

कई सालों से झोंपड़ी में संचालित हो रहा था स्कूल
झोपड़ी में पढ़ने बच्चे नैनपुर विकासखंड के अमझर के ऊपर टोला में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के है, जो कई सालों से एक झोपड़ी में है। जिसकी तरफ आज तक किसी का ध्यान नहीं गया है। नैनपुर विकासखंड के अमझर के ऊपर टोला में लोगों ने स्कूल खोलने की प्रशासन से कई मन्नतें की स्कूल तो खुल गया लेकिन इसके लिए प्रशासन भवन देना भूल गया।

स्कूल हुआ जर्जर
बता दें कि आलम ये है कि जहां अभी स्कूल चल रहा है वह भी बेहद जर्जर हो गया है। बारिश के दिनों में स्कूल की छत से कई जगह पानी रिसता रहता है। इसके बाद भी शिक्षक इन बच्चों को झोपड़ी में बैठकर पढ़ाने का काम कर रहे हैं।

कई दफा प्रशासन से लगाई गुहार
भवन के बारे में पूछे जाने पर शिक्षकों ने कहा कि उन्होंने कई दफा शासन-प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए गांव वालों की मदद से वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एक झोपड़ी में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। वही जब इस मामले पर अधिकारी से बात की गई तो उन्होने जल्द ही भवन मुहैया कराने की बात कही है।