Loading...
अभी-अभी:

अतिथि शिक्षक कर सकते हैं उग्र प्रदर्शन- चुनाव से पहले किये गये वादे से मुकरने का आरोप

image

Feb 16, 2019

संजय डोंगरदिवे- लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आक्रोश में हैं और उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार का विरोध भी कर सकते हैं। ये कहना है कि अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभूचरण दुबे का।

विधानसभा चुनाव से पहले किये वादे अब तक नहीं हो पाए हैं पूरे, नियमित किये जाने की मांग

आयोजित प्रेसवार्ता में अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र नियमित करने का वचन दिया था और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे सरकार बनने के 40 दिन में निभाने की बात कही थी। लेकिन, अब बात की तो अपने वादे से मुकर गए हैं। जिसके चलते हम लोग आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो गए हैं। शिक्षक संघ का कहना है कि यदि मांगे लोकसभा चुनाव के पहले नहीं मानी गई तो हम कांग्रेस के खिलाफ जाएंगे। हम चाहते हैं कि उतने ही वेतन में हमें नियमित कर दिया जाए। इसके अलावा निकाले गए अतिथि शिक्षकों को वापस लेने और ऑनलाइन प्रक्रिया की जगह विभागीय परीक्षा लेने की भी मांग की है।