Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का रिजल्ट घोषित, विनोद भारद्वाज ने की जीत हासिल

image

Jan 19, 2019

सुनील वर्मा - दअरसल शुक्रवार को सुबह 10 बजे से जिला न्यायालय में वोटिंग हुई वोटिंग को लेकर वकीलों में काफी उत्साह था समर्थकों में मुंहवाद की छिटपुट घटनाएं भी हुई है देर शाम को मतदान के वक्त दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए काफी देर तक हंगामा चलता रहा यह हंगामा कोर्ट परिसर में बाहरी लोगों के घुसने की वजह से हुआ पुलिस व वकीलों ने समर्थकों को लड़ने से बचाया वही प्रवेश द्वार से लेकर पोर्च तक उम्मीदवारों ने मतदाता से संपर्क किया और अपने पक्ष में मत देने के लिए निवेदन किया। उसके बाद वोटिंग की रफ्तार धीमी रही।

रोजाना प्रेक्टिस करने वाले वकीलों में बदलाव की लहर

जबकि बिना प्रेक्टिस वालों में ऐसा नहीं दिखा कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले वकीलों ने विनोद भारद्वाज का साथ दिया जिसके चलते उन्होंने जीत हालिस की प्रेम सिंह भदौरिया का बार-बार चुनाव में खड़ा होने के विरोध के चलते हार हुई पिछले चुनाव में इसी विरोध के कारण चुनाव हारे थे वही चुनाव के चलते वकील कोर्टों में पैरवी के लिए नहीं पहुंचे सीनियर व जूनियर वकील प्रचार में जुटे रहे। वोटरों को पंपप्लेट बांटे।

सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल मौजूद

वहीं कोर्ट की पार्किंग को खाली रखा गया और मुख्य द्वार से मतदाताओं को प्रवेश दिया जा रह था अन्य दो दरवाजों से पक्षकार को प्रवेश मिला सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यारिणी के गठन के लिए 3470 में से 2835 वोट मत पड़े और 80 फीसदी वोटिंग हुई चुनाव में उन मतदाताओं के अधिक वोट पड़े जो, कोर्ट में पैरवी के लिए नहीं आए और इस बार एसोसिएशन के 3470 सदस्य ही 3 दिसंबर तक अपना सदस्या शुल्क जमा कर सके थे, जिन्हें मतदान का अधिकार मिला था।

-16 मत पत्र निरस्त हो गए।

कितने वोट मिले

- विनोद भारद्वाज-955

- प्रेम सिंह भदौरिया-851

-एमपीएस रघुवंशी---688

- अशोक खेड़कर-266

- रामविलास शर्मा-32

- पंकज पालीवाल-27