Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : छात्रा ने विवि के दो प्रोफेसरों पर लगाया संगीन आरोप

image

Oct 8, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - प्रदेश के एकमात्र संगीत विश्वविद्यालय यानी ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति को जिस शिकायती पत्र के आधार पर हटाना बताया जा रहा है वह अस्तित्व में ही नहीं है। दरअसल संस्कृति विभाग को अचानक एक शिकायत पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में पहुंचती है जिसमें एक पिता अपनी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत कर रहा है। पिता सोमेंद्र तोमर के ना म से शिकायत दर्ज की जाती है, कि उनकी बेटी संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा है विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर संजय सिंह और साजन मैथ्यू ने उनकी बेटी के साथ यौनाचार किया है और बताने पर फेल करने की धमकी दी गई है।

कुलपति का दावा छात्रा ने नहीं की कोई शिकायत

बता दें कि शिकायत में यह भी कहा गया कि जब छात्रा ने कुलपति लवली शर्मा को  इस बाबत शिकायत की तो उन्होंने प्रोफेसरों का पक्ष लिया और कहा कि यहां तो ऐसे ही चलता रहता है। खास बात यह है कि इस शिकायती पत्र में ना तो पिता का कोई कांटेक्ट नंबर है ना छात्रा का नाम है और ना ही उसकी कक्षा के बारे में कोई जिक्र किया गया है। कुलपति का दावा है कि उनके पास ना तो अब तक उक्त अभिभावक आए हैं ना ही छात्रा ने उनसे कोई शिकायत की है। उन्होंने पिछले 3 साल का रिकार्ड निकलवा कर देखा है उक्त सरनेम की कोई लड़की  नहीं मिली। वर्तमान में जो एक छात्रा पढ़ रही है उसके पिता का नाम शिकायतकर्ता के नाम से बिल्कुल अलग है।

कुलपति को हटाने के लिए फर्जी पत्र का आधार

दरअसल अब सवाल उठता है कि फर्जी पत्र के आधार पर संस्कृति मंत्रालय से लेकर उच्च शिक्षा विभाग और राजभवन तक सभी लोग क्या आंखें बंद कर बैठे रहे। पूर्व कुलपति का कहना है कि उन्हें अफसोस है कि एक ऐसे पत्र को उनके हटाने का आधार समझा जा रहा है जो पूरी तरह से फर्जी था। लेकिन इस पत्र पर एक्शन लेने के लिए सभी निर्देशित करते रहे जब कि उन्होंने शिकायतकर्ता का लैटर संस्कृति विभाग द्वारा 2 अक्टूबर को भेजी शिकायत के तुरंत बाद ही अगले दिन निराकरण कर उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया,  उच्च शिक्षा विभाग और संस्कृति विभाग को हकीकत बता चुकी थी।

शिकायत की जांच की जा रही है

जैसा कि नए कुलपति और संस्कृति विभाग के एसीएस अब भी  शिकायती पत्र की जांच की बात कह रहे हैं। जबकि उनके चार्ज लेने के दौरान शिकायतकर्ता पिता-पुत्री उनसे मिले भी नहीं है। हटाई गई कुलपति लवली शर्मा के स्थान पर आए एसीएस मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि वह शिकायत की जांच कर रहे हैं एसीएस अब जो भी जांच करें लेकिन कुलपति हटाई जा चुकी हैं। उन्हें अफसोस है कि यदि गवर्नर उनसे एक बार हकीकत सुन लेती तो उनके साथ ऐसा हरगिज़ नहीं होता।