Loading...
अभी-अभी:

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट पर राजनीतिक दल कर रहे अपनी अपनी जीत की दावेदारी

image

Oct 8, 2018

पुरुषोत्तम पात्र : चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है गरियाबन्द के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट पर राजनीतिक दल जीत के अपने अपने दावे कर रहे हैं, बीजेपी का दावा है की पांच साल में इस क्षेत्र में कई काम हुए है इसलिय जनता उन्हें दोबारा अवसर देगी, जबकि कांग्रेस का तर्क है कि विकास अंतिम लोगो तक नही पहुंच सका है, इसीलिए इस बार कांग्रेस की जीत होगी।    

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट को बीजेपी का अवभेद्य किला कहा जाता है। पिछले 12 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस महज तीन बार ही अपना विधायक बना सकी थी, लेकिन कांग्रेस का दावा है कि इस बार यह सीट कांग्रेस के झोली में जायेगा। इलाके में लो वॉल्टेज की समस्या के बीच 132 केव्ही बिजलीं उपकेन्द्र की लंबित योजना को कांग्रेस मुद्दा बना रही है।

नेशनल हाइवे के अधूरे काम व कई सड़क पुल की अनदेखी को भी कांग्रेस पूरी तरह भुनाने की योजना बना लिया है। जबकि बीजेपी विधायक गोवर्धन मांझी का दावा है की पिछले चुनाव में 32 हजार से हुई जीत के आंकड़े इस बार बीजेपी डबल कर देगी।सरकार कजन कल्याणकारी योजना व इलाके में हुए 12 अरब के विकास कार्य हुए है जिसे कांग्रेस के 60 साल में नही होने का दावा बीजेपी विधायक ने किया है।