Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ः पुलिस लाइन  कंट्रोल रूम में शस्त्र पूजन के बाद  अधिकारियों ने हवा में किये फायर, कानून की उड़ी धज्जियां

image

Oct 8, 2019

राजेन्द्र शर्मा - बहुत कम मौके ऐसे आते हैं जब कलेक्टर और एसपी को तलवार और बंदूक जैसे हथियार उठाना और चलाना भी पड़े, लेकिन मंगलवार की सुबह ऐसा मौका आया, जब कलेक्टर-एसपी दोनों को तलवार-बंदूक चलाना पड़े। तलवार के वार हुए और बंदूकों से धांय-धांय गोलियां निकल पड़ीं। दरअसल मंगलवार को सुबह विजयादशमी पर्व पर पुलिस शस्त्रागार में हवन पूजा और शस्त्र पूजन का आयोजन रखा गया था। कलेक्टर निधि निवेदिता  और प्रदीप शर्मा ने शस्त्र पूजन कर हवन में आहुति दी। शस्त्रों की पूजा की और दुर्गा जी की आरती उतारी। यहां कलेक्टर और एसपी ने दुर्गा पूजा के बाद तलवार हाथ में संभाली और कुम्हड़े पर तलवार से जोरदार वार कर परम्पराओं का निवर्हन किया। तलवार के वार से कुम्हड़े के दो टुकड़े हो गए। इसके बाद कलेक्टर ने बंदूक से हर्ष फायर किए, एसपी शर्मा, एडीशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया  और एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने भी खूब फायर किए।

प्रदेश में हर्ष फायर से हुये हादसों के बाद लगा था प्रतिबन्ध

प्रदेश में हर्ष फायर से हुये हादसों के बाद प्रतिबन्ध लगा दिया गया था। फायर की आवाज़ों पर पहुंचकर सख्ती से ज़ोर देकर बन्द कराया गया, हालांकि पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन के इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी  सहित बड़़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। बाद में अधिकारियों ने वाहनों की पूजा भी की और प्रसादी वितरित की गई। शस्त्र पूजन के इस यज्ञ में पुलिस लाइन में मौजूद सभी अधिकाकारियों और कर्मचारियों ने आहुति दी। बाद में कलेक्टर व  एसपी  ने दशहरा पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं।