Loading...
अभी-अभी:

झाबुआः रोम सरकार व इंडियन एंबेसी के प्रयासों से हर्षित अग्रवाल की हुई सकुशल घर वापसी

image

Jul 1, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- जिले के राणापुर के प्रतिभावी छात्र हर्षित अग्रवाल की रविवार को वतन वापसी हो हो गई। कुछ दिनों पहले देर शाम ईटली के रोम में हर्षित पर एसिड अटैक हुआ था। इस हमले में हर्षित बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उनकी वतन वापसी में दिक्कत आ गई थी। जिसको लेकर हर्षित ने भारत विदेश मंत्रालय व भारत सरकार के दूतावास से ट्वीटर के जरिये मदद मांगी थी। रोम सरकार व इंडियन एंबेसी के प्रयासों से हर्षित की वतन अपने घर वापसी हुई है। हर्षित मुंबई से देहरादून एक्सप्रेस टर्न से मेघनगर रेलवे स्टेशन पहुँचा, जहाँ पर आम नागरिकों व परिजनों ने हर्षित अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया। वहां से हर्षित अपने घर राणापुर अपने निजी वाहन से अपने परिजनों के साथ पहुँचा।

स्थानीय लोगों ने ढोल-ताशे बजाकर, फूल माला के साथ किया स्वागत

एमआईटी अकदमी पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्षित अग्रवाल रोम में हुई घटना के बाद रविवार सुबह देहरादून एक्सप्रेस से झाबुआ के मेघनगर रेलवे स्टेशन देहरादून ट्रेन से घर वापसी हुई। हर्षित को पाकर मां-बाप व परिजन आंखों के आंसू छलक गए। परिवारजनों ने हर्षित से गले मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्षित के वतन घर वापसी पर खुशी का इजहार किया। हर्षित के आने की खुशी में स्थानीय लोग भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने ढोल-ताशा फुल-माला के साथ हर्षित के वतन वापसी की खुशी मनाई व भगवा पगड़ी बांधकर हिंदू परंपरा के अनुसार भारतीय पत्रकार संघ एवं रोटरी क्लब अपना द्वारा हर्षित का स्वागत किया। हर्षित के रोम में हुई आपबीती व पुलिस एफ.आई.आर. व पासपोर्ट बताया व इंडियन एंबेसी भारतीय विदेश मंत्रालय मोदी सरकार के साथ मीडिया का धन्यवाद अर्पित किया।