Jul 1, 2019
प्रशांत चौरसिया- दमोह के देहात थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसा तारखेडा में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर सोना सहित नगदी पर हाथ साफ कर लिया। घटना के दौरान परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे। चोरों की आहट लगने पर परिजनों ने जब चोरों का पीछा किया तो चोर भाग निकले। वहीं पुलिस ने एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर का दरवाजा तोड़कर चोर घर में घूसे
ग्राम बांसा तारखेडा में रहने वाले पाठक परिवार के घर के लोग जब रात को चैन की नींद सो रहे थे, तो चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर की अलमारी में रखे करीब 15-20 तोला सोना सहित 200000 नगद लेकर, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घटना की सूचना देहात थाना पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की है। इस मामले पर पाठक परिवार की सदस्य ने बताया कि चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर नगदी एवं सोने पर हाथ साफ कर लिया।