Aug 2, 2020
अतुल शर्मा : एम्स डायरेक्टर सरमन सिंह ने राजधानी भोपाल के सामान्य भवन में संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता आयोजित कर कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के अभी तक किये हुए कामों का डाटा पेश किया है। इसके साथ ही कोरोना को लेकर फैली भ्रांतियों को भी दूर किया है।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर
मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि मप्र में कोरोना संक्रमण बहुत तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है, लेकिन स्वास्थ्य अमला भी पूरी ताकत से कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जुटा हुआ है। सुलेमान ने मप्र में सिरो सर्विलेंस की बात करते हुए कहा कि, इंदौर, भोपाल, उज्जैन में इसे शुरू किया जा रहा है जिसमें सबसे पहले उज्जैन से इसकी शुरूआत की जाएगी।
एम्स डायरेक्टर का क्या है कहना ?
वहीं एम्स डायरेक्टर प्रोफेसर सरमन सिंह ने बताया कि अगस्त माह के अंत तक अमेरिका की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन तैयार कर सकती है, जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सुलेमान ने कहा है कि, अनलॉक के चलते भी प्रदेश के अंदर संक्रमण बढ़ा है जिसके लिए उन्होंने राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक आयोजनों को भी एक बड़ा कारण बताते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमण किसी को भी हो सकता है चाहे वो कितना भी खास या बलवान क्यों न हो। इसके साथ ही सुलेमान ने कहा कि, निजी हॉस्पिटल और प्राइवेट क्वारंटीन का फैसला लोगों की सुविधा और उनकी अपेक्षा को देखते हुए लिया गया है।








