Loading...
अभी-अभी:

पिपरियाः गंभीर बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों द्वारा निरोगी काया अभियान

image

Dec 6, 2019

शिवबरन पटेल - मध्यप्रदेश शासन द्वारा डायबीटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर आदि जैसी असंक्रमित बीमारियों के प्रति आम जनमानस को जागरूक कराने तथा इन बीमारियों की उचित रोकथाम हेतु समुचित इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरोगी काया अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारम्यता में दिनांक 05/12/2019 को शासकीय आर एन ए स्कूल के छात्रों द्वारा सायकल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में छात्रों ने बैनर एवं तख्तियों व नारों के माध्यम से इन बीमारियों के विषय में लोगों को जागरूक किया यह रैली आर एन ए ग्राउंड से चलकर शहर के मुख्यमार्ग से होते हुए मंगलवारा चौक पहुचीं।

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दी गई जानकारियां

इस कार्यक्रम में स्कूल अध्यापक सहित खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद अग्रवाल, दीपक सुरजिया खंड कार्यक्रम प्रबंधक, रूप सिंह पटेल सहित आशा कार्यकर्ता आदि ने भाग लिया। इसी कार्यक्रम को लेकर विकासखंड के ग्राम माथनी एवं सांडिया में भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर इन बीमारियों से कैसे सचेत रहें, जानकारी दी गई तथा सरकारी अस्पताल में इन बीमारियों का इलाज व उक्त जांच उपलब्ध हैं बताया गया। नेत्र रोग चिकित्सक श्याम सोडानी ने बताया कि प्रति मंगलवार एवं गुरुवार को डॉ. सुनील निगम द्वारा उक्त ग्रामों में इन बीमारियों के इलाज हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है।