Loading...
अभी-अभी:

नलजल योजना में भारी भ्रष्टाचार,युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन

image

Oct 1, 2019

इलयास खान : रायसेन में बढ़ते पेयजल संकट को लेकर युवा कांग्रेस ने आज नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रकट किया है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुँच कर SDM को ज्ञापन सौंपा है। 

नलजल योजना में भारी भ्रष्टाचार 
युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से रायसेन नगर को पेयजल प्रदाय करने वाली नवीन हलाली नलजल योजना में भारी भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए तीन दिन में जांच करने को कहा है। वहीं रायसेन जिले में इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक बरसात हुई है। इसके बावजूद रायसेन जिला मुख्यालय पर भारी बरसात में पेयजल संकट लगातार बढ़ गया है। 

हलाली नलजल योजना से पानी की सप्लाई
शहर के कई बार्ड में हलाली नलजल योजना से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है क्योंकि हलाली से रायसेन में पानी सप्लाय करने बाला इंटकबेल पूरी तरह से डूब चुका है। बरसात से पहले चालू की गई हलाली पेयजल योजना से रायसेन शहर को जल प्रदाय किया जाता है। युवा कांग्रेस का आरोप है कि इस योजना के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया। साथ ही इसके निर्माण में काफी तकनीकी खामियां छोड़ी गई।

कार्रवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी
इस कारण गर्मी में डेम पर बने इंटकबेल से पानी नहीं आ पाया डेम का पानी इंटकबेल से काफी दूर चला गया था। बरसात में यह इंटकबेल पिछले दो माह से डूब गया है। इस कारण पानी सप्लाई नही किया जा रहा है। युवा कांग्रेस ने तीन दिन में जांच कर कार्रवाही करने के लिए ज्ञापन दिया है। कार्रवाही न होने पर नगरपालिका के सामने उपवास और आंदोलन की चेतावनी दी है।