Loading...
अभी-अभी:

पवईः नपा अध्यक्ष ने कराया 10 लाख की सरकारी कीमत के रैन बसेरा को महज 3 लाख में देवर के नाम

image

Oct 1, 2019

सतीश पटेल - बस स्टैण्ड स्थित शॉपिंग काम्पलेक्स के प्रथम तल में रैन बसेरा का निर्माण नगर परिषद द्वारा कराया गया था जिसे नपा अध्यक्ष ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुये जनता के लिए बनाये गये रैन बसेरा को अपने ही देवर के नाम कर दिया। सबसे बडी बात यह है कि उक्त रैन बसेरा की सरकारी कीमत 10 लाख थी जिसे अपने देवर के नाम महज 3 लाख रूपये में करने के आरोप पार्षद दीपक सोनी द्वारा लगाया गया है। जिसकी जांच हेतु एसडीएम पवई द्वारा नगर पंचायत को रैन बसेरा से संबंधित रिकार्ड प्रस्तुत करने का आदेश एक साल पूर्व किया गया था। परन्तु एक साल बीतने के बाद भी अपने हिसाब से चलने वाली नगर परिषद पवई के सामने एसडीएम के आदेश भी बेनामी दिखे जहां एसडीएम के निर्देशों को किसी प्रकार की तवज्जों नहीं दी गई और न ही रैन बसेरा से संबंधित रिकार्ड प्रस्तुत किये गये।

जांच एवं दोषियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की मांग

नगर में जनता की सुविधा के लिए 10 लाख की लागत से बनाये गये रैन बसेरा को नगर परिषद अध्यक्ष ने फर्जी तरीके से अपने देवर के नाम महज 3 लाख रूपये में करा लिया जबकि उसी रैन बसेरा को दूसरे लोग 10 लाख रूपयें में खरीदने को तैयार थे। जिन्हें न देकर अपने पद का दुरूपयोग कर दुकानों के नाम आवंटित कर अपने देवर को बिक्रय कर दिया गया। उक्त रैन बसेरा 14 दुकानों के क्षेत्रफल पर बना है जिनकी कम से कम कीमत 42 लाख बनती है। जिसकी जांच एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।

एसडीएम का आदेश बेनामी, रिकार्ड तलब का दिया था आदेश

एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर ने कहा कि यह मामाला पूर्व में भी मेरे संज्ञान में आया था मेरे द्वारा मौके पर निरीक्षण भी किया गया था। जिसमें काफी कमियां पाई गई थी जिसको लेकर मेरे द्वारा सीएमओ पवई को रिकार्ड तलब करने का निर्देश भी दिया था। जिसका काफी रिेकार्ड आना अभी शेष है। इस मामले में विधिवत जांच की जायेगी। उसमें जो भी निष्कर्ष निकलते हैं उनके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।