Loading...
अभी-अभी:

एक ही गांव के 5 नाबालिग बच्चों का हुआ अपहरण, मानव तस्करी की आशंका

image

Jul 13, 2018

इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र के तिल्लोर बुजुर्ग गाँव से 5 नाबालिग बच्चो के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि गाँव का ही एक अन्य नाबालिग इन बच्चो को अपने साथ ले गया। परिजनों ने जब इसकी जानकारी निकाली तो एक कार में इन सभी के जाने की बात सामने आई। इसके बाद परिजनों ने बच्चो के अपहरण होने की शिकायत थाने में की है।

खुडैल थाना क्षेत्र के कम्पेल चौकी पर गुरूवार शाम बड़ी संख्या में बच्चो के परिजनों ने पहुंचकर अपने बच्चो का अपहरण होने की शिकायत दर्ज करवाई है परिजनो के मुताबिक बुधवार शाम सभी बच्चे एक साथ निकले थे लगा था कि ये सभी थोड़ी देर में आ जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गाँव का ही 17 साल का पुष्पेन्द्र बरिया अपने साथ गाँव के ही 10 साल के सुधीर, 14 साल के सुधांशु भाभर, 14 साल के गौतम, 14 साल के अमन कोहली और 16 साल के अमन सिंह को अपने साथ ले गया है। लेकिन शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे परिजनों को जानकारी मिली कि सभी बच्चो को एक कार में ले जाया गया है। पुष्पेन्द्र के पास कार नहीं होने की वजह से परिजनों को अपने बच्चो का अपहरण होने की आशंका है सभी बच्चे आदिवासी समाज के है और स्कूल में पढाई करते है।

बच्चो के अपहरण की आशंका होते ही परिजन बड़ी संख्या में कम्पेल चौकी पर शिकायत करने पहुँच गए, परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपहरण का प्रकरण तो दर्ज कर लिया। लेकिन पुलिस का दावा है कि ये बच्चे गाँव के ही लड़के के सतह गए है वह पहले भी भाग गया था, लेकिन कुछ दिनों में लौट आया था ऐसे में अभी गए बच्चे के भी जल्द लौट आने की उम्मीद है बच्चो को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।

हालाँकि पुलिस इस मामले में बच्चो को कोई खतरा नहीं होने की बात कह रही है लेकिन बारिश के मौसम में यदि ये सभी बच्चे किसी नदी या तालाब पर नहाने चले गए हो और वहा कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह कोई नहीं जानता। यही नहीं मानव तस्करी के लिए इन बच्चो के अपहरण होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।