Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः आतंक का पर्याय बने हिस्ट्रीशीटर गुंडा की आखिरकार हो गई गिरफ्तारी

image

Jul 13, 2019

अनिल बैरागी- अशरफ पठान को महिदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। आपको बता दें कि इसी वन मॉफिया ने पत्रकारों पर कवरेज के दौरान जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था, जिसके बाद पूरे मिडिया में पूरी घटना को लेकर जगह-जगह विरोध होने लगा। जिसे लेकर एक्शन में आये उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने महज बारह घंटे के अन्दर ही आरोपी अशरफ को धर दबोचा। वहीं हरकत में आई वन विभाग की टीम महिदपुर पहुंची और पत्रकार के हमलावर की समस्त लकडी की आरा मशीन को सील कर मौके से बरामद दो हजार क्विंटल लकड़ियों को कब्जे में ले लिया।

अशरफ की अधिकांश चल रही 3 मशीनों को सील कर दिय़ा गया

आपको बता दें कि पत्रकार हमले के चार दिनों से चल रही प्रशासन पुलिस की कार्यवाही से वन मॉफिया के आंतक से लोगों को निजात मिली, तो वहीं वारदात के बारह घंटे के भीतर गुडें को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चेन की सॉस ली। हालांकि बाकी अन्य आरोपी फरार है लेकिन मुख्य आरोपी के पकडे जाने के बाद पूरे शहर में खुशी का माहौल है। दूसरी ओर चौथे दिन हरकत में आया वन अमला भी ताबड़तोड़ महिदपुर पहुंचा और 9 आरा मशीनों पर कार्यवाही की गई, जिनमें से कुख्यात गुंडे अशरफ की अधिकांश चल रही 3 मशीनों को सील कर। दो हजार क्विंटल लकडी का केस वन विभाग ने बनाया। स्थानीय प्रशासन ने पूरे मामले में लिप्त विभाग के पटवारी फेजान बेग, वनपाल कैलाश ठाकुर सहित पेड़ों की अवैध कटाई में दोषी को SDM नोटिस जारी कर कड़ी कार्यवाई करने की बात कही है।