Loading...
अभी-अभी:

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, 3 दिन से बंद फ्रीजर में रखा रहा पोस्टमार्टम हुआ शव

image

Apr 16, 2018

हरदा जिला अस्पताल में आज फिर से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक युवक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पीएम रूम के फ्रीजर में रखा गया था जो पिछले तीन दिन से ही बंद पड़ा है। जिसके चलते शव बुरी तरह से सड़ चुका है।

हरदा जिला मुख्यालय के खेड़ीपुरा मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने गत 13 अप्रैल की रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक युवक की बहन के चेन्नई में होने की वहज से शव को अंतिम दर्शन के लिए जिला अस्पताल के पीएम रूम में रखे फ्रीज़र में रखा गया था ताकि शव बहन के आने तक सुरक्षित रह सके। 

आज जब परिजन शव को लेने पंहुचे उस दौरान पता चला कि जिस फ्रीज़र में शव को रखा गया है वो शव रखने के दिन से ही बंद था। परिणामस्वरूप शव पूरी तरह से फूलकर सड़ गया है।परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही से उनके भाई का शव बुरी तरह से सड़ चुका है। अब वो भाई का चेहरा देखने चेन्नई से आ रही बहन को कैसे उसका मुंह दिखा पाएंगे।

उधर जब इस मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर फ्रीज़र बंद होने की बात बताई तो आनन फानन में अपनी इस बड़ी गलती को छुपाने अस्पताल प्रबंधन ने शव को ऊपर से नीचे वाले फ्रीज़र में रख दिया। इस मामले की शिकायत मृतक के परिजनों ने सीएम हेल्प लाइन पर भी की है। जब इस पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत सेंगर से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में लापरवाही के लिए परिजनों और अस्पताल के कर्मचारियों के लापरवाह होने की बात कही है। 

उनका कहना है कि इस मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।लेकिन डॉ. सेंगर की बातों से यह महसूस किया जा रहा है कि इस बड़ी भूल के लिए अस्पताल प्रबंधन के लिए छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाया जाएगा। जबकि इस पूरे मामले में कही ना कही अस्पताल के वरिष्ठ भी दोषी है जिन पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए।