Loading...
अभी-अभी:

फसल बीमा के नाम पर किसानों से छलावा, किसानों ने दी उग्र आंदोलन की धमकी

image

Jul 14, 2019

आदिल खान : सिवनी जिले में विगत वर्ष 13 फरवरी 2018 को भीषण ओलावृष्टि हुई थी जिसमें कुल 283 गांव प्रभावित हुए थे। इन गांवों के किसानों की फसलें पूर्णता नष्ट हो गई थी। इस प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासनिक अमले के साथ तुरंत सिवनी जिले का दौरा किया था और किसानों को हुई हानी का जायजा लेकर तत्काल आरबीसी 64 के तहत सहायता प्रदान की थी तथा पीड़ित किसानों को शीघ्र अति शीघ्र बीमा राशि प्रदान करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया था। 

77 गांव ओलावृष्टि से प्रभावित
बता दें कि जिले के सिवनी तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल भोमा के अंतर्गत लगभग 111 गांव आते हैं। जिसमें से लगभग 77 गांव इस भारी ओलावृष्टि में प्रभावित हुए थे इन गांव के सभी किसानों को आरबीसी 64 के तहत तत्काल सहायता तो मिल गई किंतु आज भी ओलावृष्टि के देढ साल से अधिक बीत जाने के बाद 29 गांव के किसानों को बीमा की राशि अप्राप्त है। 

पीड़ि​त किसानों के मुताबिक
इन गांवों के पीड़ित किसानों ने बताया कि इस बीते डेढ़ साल में उनके द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाए गए किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बात से आक्रोशित किसानों ने कान्हीवाड़ा उप तहसील मुख्यालय में एकत्र होकर एक महत्वपूर्ण बैठक ली कथा सड़कों पर उतरकर नारों के साथ रैली निकालकर का कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी को कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग पूरे होने की स्थिति में आगामी 19 जुलाई से मांग पूरी होने तक उग्र आंदोलन और अनशन की धमकी दी है।