Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः आइपीएस बेटा अपनी माँ को लेने पहुँचा वृद्धाश्रम

image

Jul 26, 2019

अनिल बैरागी- उज्जैन के सेवाधाम नाम के वृद्धाश्रम में एक ह्रदयविदारक घटना देखने को मिली। जब यहाँ आइपीएस बेटा अपनी माँ को लेने पहुँचा। बेटा माँ को देखकर भावविभोर हो गया। वहीँ माँ ने जब बेटे से कहा कि मुझे यहाँ क्यों छोड़ा तो सभी की आँखों में आंसू आ गए। बेटे ने बगैर कुछ बोले माँ को गले लगा लिया। हालांकि आश्रम संचालक ने कहा कि विशेष परेशानी की वजह से आइपीएस अपनी माँ को यहाँ छोड़ गया था। साथ ही माँ को भी उम्मीद थी कि उसका बेटा एक दिन लेने जरुर आएगा और वही हुआ।

मुसीबत में था बेटा

किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक आईपीएस बेटा अपनी माँ को वृद्धाश्रम छोड़ जाएगा। घटना उज्जैन के सेवाधाम वृद्धाश्रम की है। यह आश्रम उज्जैन से 14 किलोमीटर दूर अम्बोदिया गाँव में स्थित है। इस आश्रम में करीब 250 से अधिक अनाथ बच्चे, युवा व वृद्ध रहते हैं। यहाँ तीन माह पहले 2004 बेच के गुजरात केडर के आइपीएस अविनाश महाकाल दर्शन करने आए और अपनी माँ तारा जोशी को आश्रम में छोड़ गए। आइपीएस बेटे ने अपनी माँ से कहा कि मै मुसीबत में हूँ, इसलिए तुम्हे यहाँ छोड़ रहा हूँ और फिर चला गया। तीन माह तक तारा जोशी आश्रम में रही। यहाँ उन्हें तारा माँ के नाम से पुकारा जाता था।

आखिर बेटा अपनी मां के आश्रम से ले गया घर

तारा माँ कवियित्री भी हैं, इसलिए आश्रम के बच्चों को कविता सुनाकर खिलाती थी। तारा माँ ने आश्रम के संचालक सुधीर भाई गोयल को अपने बेटे के बारे में बताया। तभी से बेटे से संपर्क किया जाने लगा। इस बीच माँ को भी उम्मीद थी कि एक दिन उसका बेटा लेने जरुर आएगा। लगातार संपर्क करने के बाद आखिर वह दिन आ गया, जब आइपीएस बेटा अपनी माँ को लेने आश्रम पहुंचा। जब बेटा आश्रम आया तो आश्रम के सदस्यों को बड़ा दुःख भी हो रहा था कि उनकी तारा माँ अब उनके पास से जा रही हैं। सभी सदस्यों ने जिसमें बच्चे, बूढ़े व बड़े सभी शामिल थे, माँ को विदाई दी। बेटा भी माँ से गले मिलकर रोने लगा और अंत में अपनी माँ को लेकर घर चला गया।