Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में अवैध हथियारों का सौदागर पकड़ा गया

image

Jul 9, 2019

विकास सिंह सोलंकी- शहर इंदौर में हो रही अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने को लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। दरअसल क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचा मिली थी कि पिछले कुछ समय से तेलीखेड़ा महू कर करने वाला एक व्यक्ति अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहा है तथा इंदौर एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा है। सूचना की तस्दीक उपरांत पतासाजी कर क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना तेजाजी नगर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये रालामंडल चौराहा से घेराबंदी कर प्रवीण पिता प्रकाश पंवार उम्र 43 साल निवासी तेलीखेड़ा महू इंदौर को पकड़ा। जिसकी मौके पर तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे  से एक 12 बोर देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

इंदौर के सीमावर्ती जिलों के सिकलीगरों से हथियार लाकर, इंदौर में करता था सप्लाई

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी के धामनोद व सिंघाना, जिला धार के रहवासी सिकलीगरों से पिछले कई वर्षों से संबंध है एवं वह महू, इंदौर, व आसपास के अन्य क्षेत्रों में ऑर्डर प्राप्त होने पर सिकलीगरों से हथियार प्राप्त कर सप्लाई करने का काम करता है। आरोपी प्रवीण, महू व इंदौर में प्रॉपर्टी का काम भी करता है। साथ ही प्रॉपर्टी के व्यापार में मिले लोगों को अवैध हथियार भी खपा देता था। आरोपी प्रवीण पवार के गोपाल जोशी गैंग के लोगों से भी गहरे संबंध हैं। इस गिरोह के लोगों को भी आरोपी प्रवीण पवार ने अवैध हथियार सप्लाई करना बताया है। आरोपी प्रवीण पवार पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार आदि के एक दर्जन से भी अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।