Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आदिवासी संगठन ने लगाया भेदभाव का आरोप

image

Jul 9, 2019

दुर्गेश पाठक : बुरहानपुर जिले के खकनार में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 191 जोड़ों को अपात्र घोषित करने के विरोध में समाजजनों ने जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि सही जांच नहीं होने पर उन्होंने धरने पर बैठने की भी चेतावनी दी है।

आदिवासी संगठनों ने लगाया आरोप
बुरहानपुर जिले की खकनार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम नवरा में 6 जुलाई को संपन्न हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह में भेदभाव का आरोप आदिवासी संगठन द्वारा लगाया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार पात्र लोगों को अपात्र घोषित किया गया है। वहीं अपात्र लोगों को पात्र बता कर विवाह कराया गया।

132 जोड़ों को पात्र घोषित किया
गौरतलब है कि कन्यादान योजना अंतर्गत ग्राम नवरा में 132 जोड़ों को पात्र घोषित कर इनका सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया है। साथी 191 को अपात्र घोषित किया गया है। जिसके विरोध में समाज जनों ने कलेक्टर के नाम जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा एवं जांच सही तरीके से पूर्ण नहीं होने की दशा में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। वहीं इस सारे प्रकरण को जनपद सीईओ आरबीएस दंडोतिया द्वारा निराधार बताते हुए बताया गया कि सही जांच करने के बाद जो लोग मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में पात्र पाए गए उन्हीं को सामूहिक विवाह में सम्मिलित किया गया है। इसमें किसी प्रकार की कोई गलती नहीं की गई है।