Loading...
अभी-अभी:

ऐसा थाना जहां प्रतिदिन एक शिकायती पत्र भी नहीं, 14 महीनों के दौरान महज 2 शिकायतें दर्ज

image

Feb 20, 2019

नवीन मिश्रा- देश में शायद ही ऐसा कोई थाना हो, जहां पर प्रतिदिन कम से कम एक शिकायत ना आती हो। लेकिन मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक ऐसा ही थाना है जहां प्रतिदिन एक शिकायती पत्र भी नहीं आता। आलम यह है कि इस थाने में 14 महीनों के दौरान महज 2 शिकायतें दर्ज हुई। सुनकर हैरानगी होती है, और हैरान हो भी क्यों न क्योंकि यह थाना कोई आम थाना नहीं, अजाक थाना है। जहां पर एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों की सुनवाई होती है। इसके बाद भी यहां शिकायतें ना के बराबर हैं।

थाने के ऑफिस में छाया रहता है सन्नाटा

अजाक थाने में तैनात पुलिस सेवकों के पास कोई काम नहीं रह गया है। ऑफिस में सन्नाटा छाया रहता है। अधिकारी, कर्मचारी ऑफिस में समय गुजार कर घर चले जाते हैं। यह हम नहीं कह रहे, आंकड़े बता रहे हैं। जहां अजाक थाने में 14 माह में महज 2 शिकायतें थाने तक पहुंची है। दरअसल सिंगरौली जिले में एक साल में अजाक थाना में एसटी-एससी के 14 माह में महज केवल दो मामले दर्ज हुए है। वर्ष 2018 से लेकर अब तक हरिजन कल्याण थाने में केवल दो ही एससी, एसटी के प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जबकि थानों के माध्यम से जिले में कुल 64 अपराध दर्ज किए गए हैं। 9 प्रकरणों की विवेचना संबंधित थानों की पुलिस कर रही है। शेष 55  पंजीबद्ध अपराधों के प्रकरणों को न्यायालयों में पेश किया जा चुका है।