Loading...
अभी-अभी:

डिंडौरी में टिकट को लेकर मचा घमासान, कांग्रेस नेत्री कृष्णा उरेती ने इस्तीफा देने का बनाया मन

image

Nov 5, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडौरी में टिकट को लेकर मचे घमासान में विरोध अब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है डिंडौरी जिले के शाहपुरा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने शहपुरा विधानसभा के लिए अपना उम्मीदवार यूथ कांग्रेस के नेता भूपेंद्र मरावी को चुना है जिसके नाम की घोषणा होने के बाद ही जिला पंचायत शहपुरा की कांग्रेस नेत्री कृष्णा उरेती ने इस्तीफा देने का मन बना लिया है। कृष्णा उरेती के घर सुबह से ही उनके समर्थकों की भारी संख्या में भीड़ देखी गई साथी शहपुरा नगर परिषद के कांग्रेस अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित तीन पार्षदों ने भी कृष्णा उरेती के समर्थन में कांग्रेस पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। 

कांग्रेस से टिकिट न मिलने के कारण कृष्णा उरेती की देर रात तबियत भी बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें ग्लूकोज की बॉटल भी लगाई गई।कृष्णा ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओ की उपेक्षा करते हुए युथ कोटे से भूपेंद्र को टिकिट दिया है । कृष्णा ने कहना था कि वह 2003 से टिकिट की मांग कर रही है लेकिन पार्टी न उंन्हे नजरअंदाज किया है। वही सर्वे में भी उनकी उपेक्षा की गई है ।जबकि उनके द्वारा 2017 में शहपुरा नगर परिषद का चुनाव कांग्रेस के लिए जितवाया है।