Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा ने जमकर भ्रष्टाचार किया है : भूपेश बघेल

image

Nov 5, 2018

सुशील सलाम : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांकेर जिले में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, रविवार को कांकेर के सरोना गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद भूपेश बघेल पटौद गांव पहुंचे। बता दें कि जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंच से भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा ने जमकर भ्रष्टाचार किया है अब जनता बदलाव चाहती है इसलिए कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को आदिवासी मानकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ राज्य का पहला मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन अजीत जोगी नकली आदिवासी निकलें।

भूपेश बघेल ने अजीत जोगी पर भाजपा से सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की रमन सिंह सरकार ने 15 साल में जोगी की जाति की जांच पूरी नहीं की है और अजीत जोगी जिसके साथ रहते है उसकी नैया डूब जाती है और इस बार वो भाजपा के साथ है इसलिए भाजपा की नैया पार नहीं होगी। बता दें कि पीसीसी चीफ बघेल की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा और बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया।