Loading...
अभी-अभी:

मनरेगा कार्यों में मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी जॉब कार्ड लगाकर सरपंच सचिव ने निकाली राशि

image

Mar 27, 2019

राकेश मेवाड़ा : आलोट जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोरिया में भ्रष्टाचार ऊंचाइयों की बुलंदी पर पहुंच चुका है। यहां पर शमशान भूमि पर चारों तरफ होने वाला बाउंड्री वाल आज तक बना ही नहीं और इसकी राशि निकाल कर सरपंच सचिव हड़प कर गए और तो और 3 वर्ष पहले सड़क योजना के अंतर्गत निकाली गई राशि का अब तक निर्माण नहीं हुआ। 

रातों रात प्रारंभ हुआ था निर्माण कार्य
बता दें कि जब गांव वालों ने मिलकर इसकी शिकायत आला अधिकारियों की तो निर्माण कार्य रातों रात प्रारंभ हुआ। भ्रष्टाचार की हद तो तब हो गई जब मरे हुए व्यक्ति के नाम का पंच परमेश्वर योजना मनरेगा कार्यों में फर्जी जॉब कार्ड लगाकर राशि सरपंच सचिव द्वारा आहरण की गई।

जनपद सीईओ एवं सरपंच की चल रही मिलीभगत
जब गांव वालों ने इस प्रकार हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत जनपद सीईओ गोवर्धन मालवीय आलोट की तो उन्होंने भी संतोषजनक कोई जवाब नहीं दिया। मोरिया गांव वालों का कहना है कि इस प्रकार जनपद सीईओ के रवैया से ऐसा लगता है कि इनकी भी सरपंच सचिव के साथ मिलीभगत है। हम इसकी शिकायत जिला जनपद सीईओ सोमेश मिश्रा से करेंगे।

ऐसी पंचायतों का भगवान ​ही मालिक
गांव वालों का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राही होने के बावजूद भी 15 से 20 नाम ऐसे हैं जिन्हें आवास योजना नहीं दी गई हैं। कुछ का कहना है कि आवास योजना के नाम पर सरपंच सचिव द्वारा हमसे रिश्वत के नाम पर 10000 रूपए पर व्यक्ति से मांग की गई हैं। नहीं देने पर हमारी आवास योजना आज दिनांक तक हमें प्राप्त नहीं हुई। जबकि 2011 की सर्वे में भी हमें कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ और 17—18 का जब सर्वे हुआ जिसमें हम पात्र हितग्राही हैं और हमारा लिस्ट में नाम भी है इसके बावजूद भी हमसे भेदभाव किया जा रहा है अब ऐसी पंचायतों का भगवान ही मालिक है।