Loading...
अभी-अभी:

संभागीय संयुक्त बेंच के सिसिले में शर्मा ने अलग-अलग मामलों में की सुनवाई

image

Jun 29, 2018

मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष मंदसौर में हुई घटना से हतप्रभ है रेसीडेंसी कोठी में संभागीय संयुक्त बेंच के सिसिले में इंदौर पहुंचे शर्मा ने अलग-अलग मामलों की सुनवाई की आयोग के सदस्यों की मौजूदगी में उन सभी 16 प्रकरणों की जानकारी ली गई जिसमें पुलिस इन्वेस्टीगेशन की जा रही हैं आयोग ने संबधित पुलिस अधिकारियों के समक्ष मासूम की आत्महत्या स्विमिंग पूल में हुई मौत में हुई विवेचना की जानकारी ली और विवेचना में कमी की बात कहते हुए दुबारा बयान लेने और विवेचना के निर्देश दिए।
बाल आयोग की बेंच के समक्ष सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे जिनके थाना क्षेत्र में मासूम हादसों का शिकार ज़्यादा बने है आयोग सबसे ज्यादा गुस्से में पीथमपुर के शांति नगर में हुई एक घटना को लेकर दिखाई दिया इस घटना में एक मौलवी द्वारा एक मासूम को बंधक बनाये जाने का मामला सामने आया था जिस पर कारवाही नहीं होने से अध्यक्ष और सदस्यों ने नाराजी जाहिर करते हुए पुलिस को फटकार लगाई।

उन्होंने यहां तक कहा कि वो पुलिस के रवैये से दुखी है वही आयोग के समक्ष सभी मामलों में जांच का काम कर रहे विवेचना अधिकारी तलब हुए इस दौरान पुलिस की ओर से समन्वय कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है की सभी मामलों में जिस तरह के निर्देश मिले उन सभी बिंदुओं को पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है बाल आयोग की बेंच के समक्ष सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे जिनके थाना क्षेत्र में मासूम हादसों का शिकार बने है।