Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज ने शहीद अमृत लाल भिलाला के परिवार को दी 1 करोड़ की सहायता राशि

image

Jun 29, 2018

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद अमृत लाल भिलाला के परिवार को प्रदेश सरकार की और से 1 करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान किया है साथ ही शहीद एएसआई भिलाला के बेटा या बेटी को सरकारी नौकरी देने की बात कही है दरअसल मे भोपाल के निशातपुरा थाने के एएसआई अमृतलाल भिलाल की चैकिंग के दौरान कार सवार तीन युवकों ने कुचल देने के बाद गुरुबार को इलाज के दौर उन की मौत हो गई थी जिसके बाद उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया है। 

वहीं उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ल, आईजी भोपाल जय दीप प्रसाद, डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी, एसपी हमेंत चौहान और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा सहित अन्य पुलिस के अधिकाकरी व कर्मचारी पहुंचे, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहीद एएसआई अमृतलाल भिलाला को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। श्रंद्धाजलि समारोह नेहरू नगर पुलिस लाइन में किया गया, इस मौके पर पुलिस विभाग के आलाअधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद रहा और उन्होंने ने भी भिलाला को शोक धुन के साथ श्रंद्धाजलि दी।

हालांकि इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिलाला के परिवार को प्रदेश सरकार की और से 1 करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान किया है साथ ही शहीद एएसआई भिलाला के बेटा या बेटी को सरकारी नौकरी देने की बात कही है वही सीएम ने दुख की इस घड़ी को देखते हुए शहीद भिलाला के परिवार वालों के कहने पर भोपाल में प्रतिमा लगाने की बात कही है और परिवार के लोगों को आश्वासन दिया ​की आरोपियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाऐगी।