Oct 21, 2019
धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में बन चुके मल्टी आर्ट कॉम्पेलेक्स का सोमवार की दोपहर एनएसयूआई नेताओं ने खुद ही उद्घाटन कर दिया। करीब 24 करोड़ की लागत से बने इस मल्टी आर्ट कॉम्पेलेक्स का शुभारंभ पिछले 2 सालों से लगातार टलता जा रहा है। इसे लेकर छात्र आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि शुरुआत में इसकी लागत सिर्फ 14 करोड़ थी जो पहुंचकर अब पहुंचकर 24 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। लेकिन फिर भी इसका लोकार्पण नहीं किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला पर मनमानी का आरोप
एनएसयूआई का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला की मनमानी के चलते इसका शुभारंभ नहीं हो पा रहा है। छात्र नेताओं का कहना है कि इस मल्टी आर्ट कॉम्पेलेक्स पर ठेकेदार को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाया जा रहा है। वित्त नियंत्रक एवं आरएडी ने कई आपत्तियां भी लगाई है लेकिन कुलपति और कुलसचिव ने मनमाना रवैया अपनाते हुए जबरन भुगतान कर दिया और छात्र-छात्राओं का करोड़ों रुपया पानी में बहा दिया है। 2016 में इसका निर्माण शुरू किया गया था, जिसे डेढ़ साल में पूरा होना था, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। इसके चलते एनएसयूआई नेताओं ने खुद ही मंत्रोच्चार और वैदिक रीति से रिबन काटकर कॉम्पेलेक्स का शुभारंभ कर दिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी मौजूद नहीं था।