Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः रेलवे सुविधा में बढ़ोत्तरी, सांसद महापौर ने किया लिफ्ट का लोकार्पण

image

Jul 20, 2019

विकास सिंह सोलंकी- इंदौर रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधा युक्त बनाने को लेकर सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहै हैं। इंदौर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सहूलियत के लिए कई विकास कार्य किए गए हैं। इंदौर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-4 पर यात्रियों के लिए बनी लिफ्ट का शुभारम्भ इंदौर सांसद शंकर लालवानी, इंदौर महापौर मालिनी गोड़ द्वारा किया गया। दरअसल बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा को देखते हुये इंदौर रेलवे स्टेशन पर चार करोड़ रुपये की लागत से चार लिफ्ट लगाई गई है। जिससे एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफ़र्म में जाने वाले बुजुर्ग यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि सरकार द्वारा रेलवे में कई सौगातें दी जाएंगी। रेल बजट में कई नई सुविधाएं सरकार देने जा रही है।

कोचिंग डिपो में ठोस कचरा प्रबंध इकाई का प्रबंध

वहीं इंदौर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता में नंबर वन लाने को लेकर कोचिंग डिपो में ठोस कचरा प्रबंध इकाई का भी शुभारम्भ किया गया। अब रेलवे स्टेशन से निकलने वाले ठोस कचरे से खाद बनाया जाएगा। यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब रेलवे बजट को लेकर रात बारह बजे तक चर्चा हुई हो। पक्ष विपक्ष दोनों तरफ से कई सुझाव भी आए हैं और यात्रियों की सहूलियत के हिसाब से रेलवे में कई कार्य किए जाएंगे। वहीं लालवानी ने कहा कि जिस तरह इंदौर शहर ने स्वच्छता में तीन बार नंबर वन आने की हैट्रिक की है, इसी प्रकार इंदौर रेलवे स्टेशन के लिए भी नंबर वन बनाने को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। इसी को लेकर इंदौर रेलवे स्टेशन पर ठोस कचरे से खाद बनाने की इकाई की शुरुआत की जा रही है। रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों में मसाज को लेकर कहा कि रेल मंत्रालय ने इस निर्णय को वापस ले लिया है। रेलवे में लोगों की सुविधा के लिए नवाचार किए जाएंगे। उसमें यह भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी यात्री को असुविधा न हो।