Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः गंदे पानी की सप्लाई पर बढ़ता जा रहा हंगामा, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कमान संभाली

image

May 30, 2019

विनोद शर्मा- मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में इन दिनों गंदा पानी, पीला पानी और पानी की क्राइसेस को लेकर लगातार हंगामा बढ़ता जा रहा है। गंदे पानी की समस्या को लेकर खुद कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कमान संभाली हुई है। जिसके चलते उन्होंने ग्वालियर की कलेक्ट्रेट में जमकर जिला प्रशासन, निगम के अफसर और पीएचई के अधिकारियों को लताड़ लगाई। इस दौरान प्रद्युमन सिंह तोमर ने साफ शब्दों में अल्टीमेटम दिया है। शहर में पानी की क्राइसेस और गंदे पानी की समस्या से किसी भी सूरत में निजात चाहिए। साथ ही वह एक सप्ताह फिर से मॉनिटरिंग करेंगे। अगर इसमें कोई भी दोषी पाया गया तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की सियासी बिसात भी गंदे पानी से शुरू हुई थी

दरअसल ग्वालियर में इन दिनों गंदा पानी और पीले पानी की सप्लाई हो रही है। साथ ही कुछ इलाकों में पानी की टंकियां नहीं भर रही है। जिसके चलते निगम प्रशासन शहर की 60 फीसदी आबादी को एक दिन छोड़कर पानी दे रहा है। वहीं ग्वालियर कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, ऐसे में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। वहीं मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गंदे पानी की समस्या को लेकर इसलिए भी रुचि ले रहे हैं, क्योंकि उनकी सियासी बिसात भी गंदे पानी से शुरू हुई थी। जिसके चलते वह विधायक और अब कमलनाथ सरकार में मंत्री है। ऐसे में प्रद्धुमन सिंह तोमर गंदे पानी को लेकर निगम के अफसर और प्रशासन के अफसरों को फटकार लगा रहे हैं।

आपको बता दें कि स्वराज एक्सप्रेस लगातार ग्वालियर में गंदा पानी और पीने के पानी की समस्या को लेकर लगातार उठाता आ रहा है। जिसके चलते अब कलेक्टर ने गंदे पानी को लेकर नीरी यानि नेशनल इन्वायर्नमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट से पानी की क्वालिटी कैसे सुधरे उस पर काम करना शुरू कर दिया है। अनुराग चौधरी, कलेक्टर, ग्वालियर का कहना है कि जो भी पानी की समस्या है, उसे दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उसी कड़ी में आज बैठक हुई है, नीरी संस्था को भी इसमें ज्वाइंट कर रहे है, जिससे पानी की क्वालिटी सुधरे।