Loading...
अभी-अभी:

इंदौर: शहर के 28 केंद्रों पर हुई लोक संघ सेवा आयोग की परीक्षा, 14000 परीक्षार्थी शामिल

image

Jun 3, 2018

रविवार लोक संघ सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा इंदौर शहर के 28 केंद्रों पर हुई जिसमें 14000 परीक्षार्थी शामिल हुए पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात लगा दिए हैं जैमर के चलते परीक्षा केंद्र परिसर में किसी भी तरह के मोबाइल का उपयोग नहीं हो सके।

आयोग इस बार इतना सख्त है कि उसने ड्यूटी में लगे अधिकारियों से नो रिएक्शन सर्टिफिकेट मांगा है जिसमें पूछा है कि जहां वह ड्यूटी कर रहे हैं वहां कोई भी उनका रिश्तेदार परिचित परीक्षा देने के लिए नहीं बैठा है 28 केंद्रों के लिए 14 अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही पुलिस के सुरक्षा जवान भी तैनात है हालांकि बात करें स्टूडेंट की तो परीक्षा देने आए विद्यार्थी इंदौर के कई आसपास के शहरों से आए हैं जिनके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है और परीक्षा केंद्रों पर बिजली व पानी की सुविधा की भरपूर मात्रा में रही।

एग्जाम पेपर की बात की जाए तो कुछ स्टूडेंट का कहना है कि पेपर सरल आया था करंट अफेयर्स रिलेटेड पेपर होने से पेपर सरल लगा वहीं कई छात्रों को पेपर टफ भी महसूस हुआ।