Loading...
अभी-अभी:

अगर देखना है स्वर्ग जैसी खूबसूरती तो गंगटोक सबसे अच्छा शहर

image

Jun 3, 2018

नार्थईस्ट के सिक्किम में बसा गंगटोक यहाँ की राजधानी होने के साथ-साथ बुद्धिस्ट कैपिटल भी माना जाता है हर साल बहुत से ट्रैवेलर्स इस खूबसूरत शहर को देखने के लिए आते है पूर्वी हिमालय में 1437 मीटर की ऊंचाई पर बसा ये हिलस्टेशन सुहाने मौसम खूबसूरत नजारों और आर्गेनिक फ़ूड के लिए मशहूर है आज के इस एपिसोड में हम जानेगे यहाँ के कुछ मस्टसीन प्लेसेस को और साथ ही यहाँ पहुंचने के संसाधनों को।

यहां का पानी का रंग बताता है फ्यूचर

सबसे पहले आप चांगुलेकको विजिट करेंगे जो गंगटोक से 35 किलोमीटर दूर है इस खूबसूरत और क्रिस्टल क्लियरलेक के पानी का स्रोत पिघलती हुई बर्फ हैं कहा जाता है इस लेक के पानी का रंग फ्यूचर बता सकता है पानी का गाढ़ा रंग भविष्य के कठिन समय को दर्शाता है यहाँ के बाद कुल 18 किलोमीटर की दूरी पर है जहाँ आप बाबा मंदिर देख सकते है ये एक पवित्र श्राइन है जो सोल्जर हरिवहजन सिंह के याद में बनाया गया है इस जगह में के बारे में कहा जाता है की यहाँ अगर रात भर पानीभी रख दिया जाये तो एक औषधि का काम करने लगता है यहाँ से वापस गंगटोक शहरको वापस आते वक़्त आप गैंगटोक सिटी को एक्स्प्लोर कर सकते है और शॉपिंग कर सकते हैं।

रुमटेक मोनेस्टरी सक्किम की सबसे विशाल मोनेस्ट्री

अगले दिन आप को गंगटोक की साइट सीन के लिए जाना चाहिए यहाँ की रुमटेक मोनेस्टरी सक्किम की सबसे विशाल मोनेस्ट्री में से एक है इसका निर्माण लगभग 12वी शताब्दी में हुआ था इसके बाद आप को यहाँ की फ्लावर शो देखना चाहिए मेरा मानना आप ने इतने सूंदर फ्लावर्स नहीं देखें होंगे

एम् जी मार्ग

गंगटोक के मध्य में स्थित एम् जी मार्ग है जहां आप डिफरेंट डिशेस का आंनद उठा सकते है खूबसूरत नज़रो के साथ खाने का स्वाद और भी बाद जाता है चलिए अब कुछ शॉपिंग हो जाए शॉपिंग के लिए आप को यहाँ की कॉटेज इंडस्ट्री एक्स्प्लोर करने चाहिए जहाँ आप सोविरमिनौर के तौर पर हेंडलूम्स बैग्स और ट्रेडिशनल ड्रेसेस ले कर जा सकते है नेचर लवर्स को बैकथंग फॉल जरूर देखना चाहिए साथ ही आप गंगटोक रोपवे से भी यहाँ के खूबसूरत नज़रो को देख सकते है।