Loading...
अभी-अभी:

भोपाल की तर्ज पर अब इंदौर में भी दो नगर निगम, दो महापौर की मांग..

image

Oct 21, 2019

दीपिका अग्रवाल: प्रदेश में नगर निगम और नगर निकाय चुनाव के पहले भोपाल को दो हिस्सों में बांटने की जारी हुई अधिसूचना के बाद अब कांग्रेस नेता विवेक तन्खा और मंत्री जयवर्धन सिंह के ट्वीट के बाद एक बार फिर इंदौर सहित जबलपुर को वार्डों की संख्या के आधार पर दो हिस्सों में बांटने की चर्चा जोरों पर है। जहां एक तरफ कांग्रेस भोपाल की तर्ज पर इंदौर में भी दो नगर निगम सहित दो महापौर की मांग कर रही है, तो वहीं इंदौर नगर निगम क्षेत्र में विभाजन को लेकर भाजपा नेताओं ने अपनी आपत्ति अभी से दर्ज करना शुरू कर दिया है।

भोपाल पूर्व और पश्चिम दो हिस्सों में होगा विभाजित
दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को जनसंख्या और वार्डों की संख्या के आधार पर दो हिस्सों में बांटने का निर्णय शासन स्तर पर लिया गया है, जिसके तहत भोपाल को पूर्व और पश्चिम दो हिस्सों में विभाजित किया है। ऐसे में अब भोपाल में किए गए विभाजन के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट कर इंदौर और जबलपुर को दो हिस्सों में विभाजित करने की मांग की है, जिसपर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी जवाब देते हुए, आवेदन और मांग के आधार पर निर्णय लेने का ट्वीट किया है।

इंदौर में जोड़-तोड़ की कोशिश
वहीं कांग्रेस द्वारा विभाजित करने की मांग को लेकर जहाँ कांग्रेस के नेता इसे सही और शहर हित में बता रहे है, वहीं इंदौर की महापौर ने विरोध जताया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि कांग्रेस निकाय चुनाव में जीतने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है इसी कड़ी में भोपाल को बांटने के बाद अब इंदौर में जोड़-तोड़ की कोशिश की जा रही है।