Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसानों में आक्रोश, सड़कों पर उतरने को मजबूर..

image

Oct 21, 2019

दीपिका अग्रवाल : इंदौर सहित समूचे मध्यप्रदेश में किसानों का आक्रोश प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बढ़ रहा है। इसी का परिणाम है कि किसान अब सड़कों पर उतरने को मजबूर है। एक तरफ़ किसानों की कर्जमाफी को लेकर बीजेपी ने नवम्बर माह में समूचे प्रदेश में आंदोलन करने की बात कही है लेकिन इसके पहले ही किसान सड़कों पर उतरकर सरकार को उसके किये गए वादे को याद दिलाने की जुगत में लग गए हैं। 

नष्ट हुई फसलों को लेकर किसान परेशान
बता दें कि, प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के कारण किसान नष्ट हुई फसलों को लेकर चिंतित हैं। इसी परेशानी के चलते सोमवार को किसान सेना के बैनर तले किसानों ने इंदौर के रीगल तिराहे से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक न्याय यात्रा निकाली। किसान सेना ने प्रदेश सरकार की खिलाफत करते हुए प्रदर्शन किया और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। 

किसानों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
दरअसल, किसानों की माने तो उनकी खराब फसलों का सर्वे अब तक नहीं हुआ है और साथ ही मुआवजे की घोषणा नहीं होना भी सरकार की नीति पर सवाल खड़े कर रही है। लिहाजा, ढोल मंजीरे और घंटे बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की गई है। किसान सेना ने इंदौर में प्रशासन व सरकार को चेतावनी दी और कहा कि 15 दिन में मांगे नहीं मानी गई तो बड़ी संख्या में किसान सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। सरकार के जहन में ये बात रहे इसलिए किसान खराब फसल साथ लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे।