Loading...
अभी-अभी:

मेहगांवः बालिकाओं को थाना भ्रमण करा कर दी गई पुलिस कार्यवाई की जानकारी

image

Jul 30, 2019

दिनेश शर्मा- मेहगांव में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा एक अनूठा प्रयास किया गया है। यहां पर मेहगांव थाना प्रभारी मनीष शर्मा द्वारा सब इंस्पेक्टर शिखा दंडोतिया की मदद से बालिकाओं को थाना भ्रमण कराकर उनको शिकायत के बाद पुलिस की कार्रवाई से अवगत कराया गया। शासकीय स्कूल की मिडिल और हाई स्कूल की छात्राओं ने मेहगांव थाना का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। दरअसल देश प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ ज्यादती की घटनाएं बड़ी संख्या में सामने आ रही हैं जिनमें कई बार महिलाएं थाने में इसलिए शिकायत नहीं करतीं क्योंकि उन्हें शिकायत पर कार्यवाही ना होने का डर सताता है। जिसके चलते अब मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह महिलाओं को इसके बारे में जागरूक करें।

छात्राओं में भी बढ़ा आत्मविश्वास

इसी के तहत महिला थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर शिखा दंडोतिया द्वारा शासकीय स्कूल की छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के लिए उन्हें थाना भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि किस प्रकार से उनके द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस कार्यवाही करती है। जिसमें शिकायती आवेदन प्राप्त होने से लेकर उसकी एफ.आई.आर दर्ज होना और कंप्यूटर में उसका उल्लेख होना बताया गया। साथ ही उन्हें बताया गया कि वह कभी भी अपने शिकायत की स्थिति के बारे में हेड कांस्टेबल से जानकारी ले सकती हैं। इससे छात्राओं में भी आत्मविश्वास बढ़ा है।